Share Market Close: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक, सेंसेक्स 110 और निफ्टी 8 अंक फिसला
Share Market Today मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज सुबह के कारोबार से ही बाजार में गिरावट देखने को मिला है। बीएसई 110 और एनएसई 8 अंक गिरकर बंद हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में आज 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पढ़े पूरी खबर...
पीटीआई, नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
आज सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 73,903.91 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 8.70 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 22,453.30 अंक पर पहुंच गया।
रियल्टी, धातु, तेल और गैस, मीडिया, बिजली और ऑटो सेक्टर में 102 फीसदी की तेजी आई। वहीं,आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट आई है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्मेंस भी आज 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए।
निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, जबकि टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स, एमएंडएम, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।