Share Market Close: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 74,100 अंक के पार
Share Market Today बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए थे। आज भी बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। हालांकि इन दोनों में हल्की बढ़त देखने को मिली है। आज सेंसेक्स और निफ्टी अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 7 मार्च 2024 (गुरुवार) को कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। मंगलवार को शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था।
आज सेंसेक्स 33.40 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 74,119.39 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 19.50 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 22,493.50 अंक पर पहुंच गया।
बैंक, ऑयल एंड गैस, ऑटो, रियल्टी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुआ। जबकि, मेटल, कैपिटल गुड्स, मीडिया और एफएमसीजी प्रत्येक में 1-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी पर टाटा स्टील, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर और एमएंडएम, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान पर बंद हुए हैं।सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।