Move to Jagran APP

Share Market Close: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 72,500 अंक के नीचे पहुंचा

Share Market Today मार्च के आखिरी कारोबारी हफ्ते में बाजार केवल 3 दिन ही खुलेगा। दरअसल सोमवार को होली के अवसर पर बाजार बंद था और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।आज सुबह से स्टॉक मार्केट के मुख्य सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 361 अंक और निफ्टी 92 अंक गिरकर बंद हुआ है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 26 Mar 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
लाल निशान पर बंद हुआ बाजार (जागरण फोटो)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को कारोबारी सत्र लाल निशान पर बंद हुआ है।आज सुबह से बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

आज सेंसेक्स 361.64 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 72,470.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 92.10 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 22,004.70 अंक पर पहुंच गया।

बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत नीचे हैं, जबकि कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, ब्रिटानिया, अदानी पोर्ट्स और एनटीपीसी शीर्ष लाभ पाने वालों में से थे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और विप्रो घाटे में रहे।

सेंसेक्स पैक का हाल

सेंसेक्स बास्केट में पावरग्रिड, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर में तेजी देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को निचले स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 86.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.33 पर खुली। भारतीय करेंसी ने इंट्रा-डे में 83.26 का उच्चतम स्तर और 83.37 का न्यूनतम स्तर छुआ। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 33 पैसे अधिक है।

शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 48 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.61 पर बंद हुआ।