Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: हफ्ते के आखिरी दिन जारी रही गिरावट, करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार में आज बिकवाली भरा कारोबार देखने को मिला है। पिछले 5 दिन से स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट गिरकर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में तेजी रही और कौन-से लाल निशान पर बंद हुए।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 04 Oct 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
लाल निशान पर बंद हुआ Share Market

पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पूरे कारोबारी सत्र में बाजार उतार-चढ़ाव भरा कारोबार कर रहा था। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। लगातार पांचवे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 प्रतिशत टूटकर 81,688.45 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 200.25 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 25,049.85 पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं, दूसरी तरफ इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 15,243.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। चीन की मुख्य भूमि में बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं। मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत चढ़कर 78.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

फ्लैट बंद हुआ रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर भारतीय करेंसी 83.96 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.93 और 83.97 की सीमित दायरे के बीच चली गई। पिछले सत्रों में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.96 (अनंतिम) पर स्थिर बंद हुई। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे फिसलकर 83.96 पर बंद हुआ।