Share Market Close: शेयर बाजार ने आज बनाया रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक से ऊपर हुआ बंद
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। भले ही बाजार अपने ऑल-टाइम हाई पर बंद नहीं हुआ पर फिर भी मार्केट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज पहली बार सेंसेक्स 75000 अंक के ऊपर बंद हुआ है। वहीं बाजार में आई इस तेजी ने रुपये को बढ़त को हासिल करने में मदद की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ है।
पीटीआई, नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई और एनएसई ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा है।
आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक के ऊपर बंद हुआ है। वहीं, एफएमसीजी, पावर और मेटल के शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी बुधवार को एक नए जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।आज बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान सूचकांक 421.44 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 75,105.14 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 111.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 के रिकॉर्ड शिखर पर बंद हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा
भारतीय बाजारों ने व्यापक बाजार में मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित होकर अपनी बढ़त की गति बरकरार रखी, हालांकि अपने एशियाई और यूरोपीय समकक्षों से थोड़ा पीछे रहे।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में गिरावट देखने को मिला है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर बंद हुए जबकि हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ। दक्षिण कोरिया में चुनाव के कारण बाजार बंद थे।यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को अधिकतर लाभ के साथ समाप्त हुआ।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 89.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 593.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।