Move to Jagran APP

Share Market Close: भारी गिरावट से उभरा मार्केट, सेंसेक्स 335 और निफ्टी 148 अंक चढ़ा

आज शेयर बाजार लाल निशान से उभर कर हरे निशान पर बंद हुआ है। बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था। आज बाजार ने लाल निशान पर शुरुआत की थी पर बाद में बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा। आज सेंसेक्स 335 अंक और निफ्टी 148 अंक का बढ़त हासिल करके बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरा है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:12 PM (IST)
Share Market Close: भारी गिरावट से  उभरा मार्केट, सेंसेक्स 335 और निफ्टी 148 अंक चढ़ा
भारी गिरावट से उभरा मार्केट (जागरण फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। आज सुबह बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ था पर बाद में बाजार तेजी के साथ कारोबार करने लगा। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 335.39 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 148.95 अंक या 0.68 प्रतिशत उछलकर 22,146.65 पर बंद हुआ।

आज बीएसई स्मॉलकैप गेज 3.11 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स 2.28 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर में तेजी देखने को मिली है। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो हरे निशान में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत चढ़कर 84.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,595.06 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये के मूल्य में गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.84 पर थोड़ी कमजोर खुली और सत्र के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले इंट्रा-डे में 82.89 का निचला स्तर और 82.82 का उच्चतम स्तर देखा गया।

अंततः डॉलर के मुकाबले 82.82 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो कि पिछले बंद से केवल 1 पैसे की हानि दर्ज करती है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 82.81 पर बंद हुआ।