Share Market Close: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 145 और निफ्टी 84 अंक चढ़ा
Share Market Today आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने नए ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया। आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। भारतीय करेंसी में आज भी गिरावट देखने को मिली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं।
एजेंसी, नई दिल्ली। 15 जुलाई 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में तेजी का दौर देखने को मिला। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी बरकरार रही। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने नए ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया।
सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 80,664.86 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 84.55 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,586.70 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।आज आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है। ऑटो, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स 1 से 3 फीसदी चढ़ें हैं। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.2 फीसदी की तेजी आई।
आगामी केंद्रीय बजट को लेकर बाजार को सकारात्मक उम्मीदें है। इसके अलावा मजबूत एफआईआई इनफ्लो और आईटी सेक्टर के उम्मीद से बेहतर नतीजों से बाजार में तेजी आने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएसयू बैंकों के शुरुआती नतीजों ने पीएसयू में एक मजबूत रैली शुरू कर दी है।
विनोद नायर, अनुसंधान प्रमुख, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
ये शेयर रहे टॉप गेनर
निफ्टी के शेयरों में ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर लाभ के साथ बंद हुए, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।
सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मारुति और आईटीसी के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।