Share Market Close: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 305 और निफ्टी 76 अंक चढ़ा
Share Market Today मंगलवार को सुबह शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला था पर बाद में दोनों सूचकांक में तेजी देखने को मिली थी। आज बीएसई और एनएसई हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 305 अंक और निफ्टी 76 अंक की तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि. डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था। आज सुबह बाजार सीमित दायरे में खुला था।
आज सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 73,095.22 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके 22,198.30 अंक पर पहुंच गया।ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा, रियल्टी सेक्टर 0.5-1 प्रतिशत की तेजी आई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे हैं।बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और सन फार्मा के शेयर बढ़त हासिल करते बंद हुए, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविस लैब्स और यूपीएल के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी।सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी लाल निशान पर बंद हुए।