Share Market Close: दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, बैंक सेक्टर के शेयर में आई तेजी
सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था और आज सुबह मार्केट गिरावट के साथ खुला। इस गिरावट भरे कारोबार के बीच बैंक सेक्टर में आई तेजी के कारण बाजार फिर से बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 363 और निफ्टी 126 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट ही बंद हुआ। पढ़े पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सुबह के शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर खुले पर बाद में बैंक सेक्टर में तेजी के कारण चढ़ गए। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की।
इस हफ्ते 1 नवंबर को दीवाली के अवसर पर स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बंद रहेंगे। इस दिन शाम को एक घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग होगी जिसके मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं।
आज सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 फीसदी चढ़कर 80,369.03 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 583.69 अंक गिरकर 79,421.35 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 24,466.85 पर पहुंच गया।
ट्रेडर्स के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की बेरोकटोक खरीदारी से भी तेजी में मदद मिली।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हो गए। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर तेजी के साथ बंद हुए।वहीं, दूसरी तरफ मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।