Share Market Close: दिन भर के तेजी के बाद धीमी हुई बाजार की रफ्तार, सेंसेक्स और निफ्टी ने छुई नई ऊंचाई
Share Market Today अप्रैल के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई और एनएसई ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए थे लेकिन बाजार बंद होते समय इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा। शेयर बाजार में आई तेजी ने रुपये के गिरावट पर रोक लगा दी।
एजेंसी, नई दिल्ली। 30 अप्रैल 2024 (मंगलवार) के कोराबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बाजार में आज दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।
सेंसेक्स 188.50 अंक की गिरावट के साथ 74,482.78 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 38.60 अंक फिसलकर 22,604.80 पर पहुंच गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे पर बंद हुआ।
आज आईटी, मेटल, मीडिया, तेल और गैस, हेल्थ सर्विस सेक्टर में 0.4-1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, ऑटो, बिजली और रियल्टी सेक्टर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली। वहीं, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सन फार्मा के शेयर में नुकसान के साथ बंद हुए।