Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: शेयर में बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 285 और निफ्टी 93 अंक उछला

Stock Update 31 जुलाई को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले और बढ़त के साथ ही बंद हुए। पिछले दो कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सपाट बंद हो रहा था। आज सेंसेक्स 285 और निफ्टी 93 अंक की तेजी के साथ बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपया भी सीमित दायरे में बंद हुआ।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 31 Jul 2024 03:42 PM (IST)
Hero Image
Share Market Today: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक बाजार के अच्छे संक्तों और कंपनियों के तिमाही नतीजों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया है। आज सुबह से बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले दो कारोबारी सत्र से बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

आज सेंसेक्स 285.94 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 81,741.34 अंक पर बंद हुआ था। निफ् भीटी 93.90 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 24,951.20 अंक पर बंद हुआ।

आज रियल्टी और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे रंग पर बंद हुए हैं। बिजली, स्वास्थ्य सेवा, मेटल और फार्मा सेक्टर 1 फीसदी चढ़ा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी लगभग एक फीसदी बढ़ा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सीमित दायरे में बंद हुआ।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और एमएंडएम के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, भारती एयरटेल, आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

शेयर बाजार 25,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा को पार करने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि Q1FY25 की कम कमाई और विस्तारित मूल्यांकन चुनौती पर अंकुश लगा रहे हैं, जबकि सकारात्मक वैश्विक रुझान और सेक्टर रोटेशन कर्षण का समर्थन कर रहे हैं।

विनोद नायर, अनुसंधान प्रमुख, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

यूरोपीय बाजार हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही. वॉल स्ट्रीट मंगलवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.88 प्रतिशत बढ़कर 80.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,598.64 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

यह भी पढ़ें- FY25 में GDP growth होगी 7.5 प्रतिशत के करीब, Ind-Ra ने अपने पूर्वानुमान में किया संशोधन

1 पैसे चढ़ा रुपया

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दिन के बंद के मुकाबले 1 पैसे अधिक खुली। आज दिन के दौरान यह 83.75 तक फिसल गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन में 1 पैसे बढ़कर 83.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.73 पर सपाट बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Q1 Result: मारुति सुजुकी ने जारी किये पहली तिमाही के नतीजे, नेट-प्रॉफिट 47 फीसदी बढ़ा