Move to Jagran APP

Share Market Close: नई सरकार के गठन से पहले ही शेयर मार्केट ने कर ली सारी रिकवरी, सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर हुआ बंद

7 जून 2024 को एक बार फिर से बाजार ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। आज सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। इस हफ्ते सोमवार को बाजार में तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के बाद बाजार रिकवरी मोड पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार ने पूरी तरह से रिकवरी कर ली है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 07 Jun 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
Share Market Close: नई सरकार के गठन से पहले ही शेयर मार्केट ने कर ली सारी रिकवरी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 7 जून 2024 को एक बार फिर से बाजार ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। आज सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। इस हफ्ते सोमवार को बाजार में तेजी आई थी, लेकिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के बाद बाजार रिकवरी मोड पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार ने पूरी तरह से रिकवरी कर ली है।

सेंसेक्स 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी चढ़कर 76,693.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 468.75 अंक (2.05 प्रतिशत) 23,290.15 अंक पहुंचकर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई।

ऑटो, आईटी, पावर, टेलीकॉम, मेटल इंडेक्स में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए।

आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज निफ्टी पर एमएंडएम, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक में तेजी आई, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।