Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Closing: नई मौद्रिक नीति के बाद शेयर मार्केट में आया उछाल, सेंसेक्स में 377 अंक की बढ़त

Stock Market Closing बुधवार को बाजार के अंतिम कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त देखी गई। इसके आंकड़ों में 377 अंकों की उछाल आई है। आज टॉप गेनर में बजाज फाइनेंस अल्ट्राटेक सीमेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज इंफोसिस विप्रो एचसीएल टेक टीसीएस बजाज फिनसर्व टाटा मोटर्स टेक महिंद्रा टाइटन और मारुति हैं।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 08 Feb 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
Stock Market Closing Today, See Latest Updates Of NSE and BSE

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। RBI की नई मौद्रिक नीति का ऐलान के बाद सेंसेक्स में 377 अंक का उछाल देखा गया।बुधवार को शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी के साथ बंद हुए। इसमें आईटी, वित्तीय और तेल वाली कंपनियों शेयरों में बढ़त आई। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दो दिन की गिरावट के बाद 377.75 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,663.79 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 150.20 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 17,871.70 पर बंद हुआ।

बता दें कि बुधवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 360.77 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 60,646.81 अंक पर पहुंच गया था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 121.60 अंक 0.69 प्रतिशत बढ़कर 17,843.10 अंक पर पहुंच गया था।

ये रहें टॉप गेनर और लूजर्स 

टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टाइटन और मारुति के नाम शामिल थे, जबकि टॉप लूजर्स में एलएंडटी,भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

बाकी बाजार का हाल 

हांगकांग, सिडनी और सियोल में वृद्धि हुई जबकि टोक्यो और शंघाई में गिरावट आई। अमेरिकी वायदा कम हुआ जबकि तेल की कीमतों में थोड़ा बदलाव हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 2,559.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपये में आई चमक 

रेपो रेट में बढ़ोतरी कीी खबर के बाद मेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 82.51 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजारों में तेजी और विदेशों में प्रमुख क्रॉस के मुकाबले ग्रीनबैक में कमजोरी ने भी रुपये का समर्थन किया।

बुधवार की सुबह रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.66 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था, जबकि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.67 पर मजबूत खुली थी।

ये भी पढ़ें-

LIC Share in Adani Group: एलआईसी के पास अडानी समूह में 1 फीसद से भी कम हिस्सेदारी, सुरक्षित हैं सभी निवेश

अपने सपनों का घर खरीदने से पहले इन जरूरी दस्तावेजों की करें जांच, कभी नहीं होगा धोखा