Move to Jagran APP

Share Market Closing Bell: हफ्ते के आखिरी दिन ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 71,000 अंक के पार पहुंचा

15 दिसबंर 2023 को पहली बार सेंसेक्स 71000 अंक के पार पहुंच गया है। आज सुबह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी से निवेशकों को काफी लाभ हुआ है। आज सेंसेक्स 969 अंक और निफ्टी 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई इस तेजी का श्रेय यूएस फेड द्वारा स्थिर रखी गई ब्याज दर को जाता है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 15 Dec 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
हफ्ते के आखिरी दिन ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले का असर बाजार में देखने को मिला है। आज शुरुआती कारोबार से सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि शेयर बाजार में लगातार विदेशी फंड प्रवाह ने भी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया।

आज बीएसई सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 प्रतिशत उछलकर 71,483.75 के अपने रिकॉर्ड पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स 1,091.56 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 71,605.76 पर पहुंच गया, जो इसका सर्वकालिक इंट्रा-डे उच्च स्तर है।

वहीं, निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 के अपने नए समापन स्तर पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान 309.6 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 21,492.30 के अपने रिकॉर्ड इंट्रा-डे शिखर पर पहुंच गया। व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की निरंतर खरीदारी के बीच आईटी, टेक और मेटल के शेयरों में भारी खरीदारी से घरेलू इक्विटी को मदद मिली।

विनोद नायर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख ने कहा

बाजार में उछाल जारी रहा क्योंकि निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि अमेरिकी आर्थिक विकास पर बादल H2CY24 तक कम हो जाएंगे और अर्थव्यवस्था मौद्रिक नीति में सामान्यीकरण के कारण नरम स्थिति हासिल करेगी। संभावनाओं के कारण USD/INR में भारी गिरावट देखी गई अगले वर्ष ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। आईटी सूचकांक ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मांग में वृद्धि की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज 5.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और विप्रो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, नेस्ले, भारती एयरटेल, मारुति और आईटीसी के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

यह भी पढ़ें- अभी तक नहीं भरा है Advance Tax तो हो जाए सतर्क, आज है आखिरी मौका, इन स्टेप को फॉलो करके तुरंत भरें टैक्स

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

तेजी के साथ बंद हुआ रुपया

आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला था। वहीं, बाजार बंद होते समय रुपया में 27 पैसे की तेजी देखने को मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में दिन के निचले स्तर 83.32 को छूने के बाद, रुपये ने गिरावट को उलट दिया और 82.94 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में रुपया 83.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 83.03 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 37 पैसे की तेजी आई।

यह भी पढ़ें- Minor Demat Account: बच्चे भी कर सकते हैं आसानी से शेयर की खरीद-बिक्री, ऐसे ओपन होगा डीमैट अकाउंट