Share Market Closing: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 194 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 18300 के पार
Share Market Closing सोमवार को स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज सेंसक्स 194 अंक बढ़ा तो वहीं निफ्टी 18300 के पार पहुंच गया। इसी के साथ अदाणी ग्रुप्स के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 22 May 2023 05:16 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Closing: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में बाजार में तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी चढ़कर 61,963.68 पर बंद हुआ है। वहीं, दिन के दौरान बीएसई सेंसेक्स 314.78 अंक बढ़कर 62,044.46 पर पहुंच गया था।
अगर एनएसई निफ्टी की बात की जाए तो वो आज 111 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 18,314.40 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं नेस्ले, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर गिर गए हैं।अदाणी के शेयरों का हाल
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 18.84 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। अदाणी विल्मर में10 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ये समूह टॉप 10 गेनर्स में शामिल हुआ।दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं। यूरोप के बाजार मिले-जुले नोट पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।