Share Market Closing: लगातार तीसरे दिन बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 542 और निफ्टी 144 अंक टूटकर बंद
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 3 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फिर लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में गिरावट का यह लगातार तीसरा दिन है। सेंसेक्स आज 542.10 अंक गिरकर 65240.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 आज 144.90 अंक नीचे 19381.65 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के बीच आज तेजी रही। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 03 Aug 2023 04:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 3 अगस्त को शेयर बाजार एक बार फिर से लाल निशान पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। आज सेंसेक्स 542.10 अंक गिरकर 65,240.68 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, आज 144.90 अंक गिरकर 19,381.65 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी आज 482 अंक टूटकर 44,513 पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज BSE मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। BSE मिड कैप 41 अंक चढ़कर 29,967 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 80 अंक चढ़कर 34,841 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावर ग्रिड आज टॉप गेनर रहे।वहीं टाइटन, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक आज टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, आईसर मोटर्स, डीविस लैब, इंफोसिस, ग्रासिम, सन फार्मा, एनटीपीसी, LTIMindtree, पावर ग्रिड कॉर्प, JSW स्टील के शेयर आज टॉप गेनर रहे।वहीं यूपीएल, टाटाइन, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, बजाज फिन्सर्व, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई के शेयर टॉप लूजर रहे।