Share Market Closing: बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 85 और निफ्टी 39 अंक चढ़कर बंद, Bank Nifty में गिरावट
शेयर बाजार में आज निवेशकों को मुनाफा हुआ। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63228 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 39 अंक चढ़कर 18755 पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 14 Jun 2023 04:20 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: बाजार में रही तेजी आ भी जारी रही। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 14 जून को सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 39 अंक चढ़कर 18,755 पर बंद हुआ। तेजी के बीच आज बैंक निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 91 अंक टूटकर 43,988 पर बंद हुआ।
इसके अलावा BSE मिड कैप 57 अंक चढ़कर 28,046 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 135 अंक की उछाल के साथ 32,011 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
आज सबसे ज्यादा 2.39 प्रतिशत के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, नेस्ले, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिली।वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और टाइटन के शेयर आज टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, ग्रासिम, टाटा स्टील, JSW स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, रिलायंस, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले, एनटीपीसी, के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसर मोटर्स, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिन्सर्व के शेयर आज टॉप लूजर रहे।