Share Market Closing: आज लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 158 और निफ्टी 9.85 अंक गिरे
कमजोर एशियाई बाजारों और लगातार विदेशी फंड के आउटफ्लो के कारण आज बाजार के दोनों निशान लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 78.22 अंक गिरकर 65945.47 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 158.06 अंक गिरकर 65865.63 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी आज 9.85 अंक गिरकर 19664.70 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 141 अंक गिरकर 44624 पर बंद हुआ।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 26 Sep 2023 05:35 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: मंगलवार 26 सितंबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 78.22 अंक गिरकर 65,945.47 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 158.06 अंक गिरकर 65,865.63 अंक के निचले स्तर पर आ गया था।
निफ्टी आज 9.85 अंक टूटकर 19,664.70 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 141 अंक गिरकर 44,624 पर बंद हुआ। BSE स्मॉल कैप 147 अंक उछलकर 37,248 पर बंद हुआ तो वहीं BSE मिड कैप 27 अंक टूटकर 32,066 पर बंद हुआ।
क्यों गिरा बाजार?
कमजोर एशियाई बाजारों और लगातार विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण आईटी और बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा मुनाफावसूली के कारण मंगलवार को बेंचमार्क सेंसेक्स बिना किसी मंदी के कारोबार में 78 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और बजाज टॉप गेनर रहे।वहीं नेस्ले, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप लूजर रहे।