Share Market Closing: लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 393 और निफ्टी 121 अंक चढ़ा
11 अक्टूबर को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 393.69 अंक बढ़कर 66473.05 पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयर 121.50 अंक ऊपर 19811.35 पर बंद हुए। आज की बढ़त एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी के कारण देखने को मिला है। पढ़िए आज के गेनर और लूजर। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 05:53 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली: बुधवार 11 अक्टूबर, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स 393.69 अंक उछलकर 66,473.05 पर बंद हुआ।
निफ्टी 121.50 अंक की तेजी के साथ 19,811.35 पर बंद हुआ। एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी के कारण आज यह तेजी देखने को मिली है।
बैंक निफ्टी आज 156 अंक चढ़कर 44,516 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 177 अंक की तेजी के साथ 32,224 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 291 अंक की तेजी के साथ 37,969 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे।वहीं एचसीएल टेक, एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब, एचयूएल, रिलायंस, सिप्ला, M&M, एनटीपीसी, नेस्ले के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, टीसीएस, कोल इंडिया, LTIMindtree, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंफोसिस, के शेयर टॉप लूजर रहे। समाचार एजेंसी पीटीआई को जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा किक्रमिक रूप से, खाद्य और ईंधन मुद्रास्फीति में कमी के कारण सितंबर महीने के लिए भारत के सीपीआई में गिरावट की उम्मीद है। दूसरी तिमाही की कमाई का मौसम आईटी सेक्टर से शुरू होगा, जिसकी उम्मीद मोडरेट है। हालांकि, व्यापक कॉरपोरेट्स से बंपर परिणाम मिलने की उम्मीद है