Share Market Crash: शेयर बाजार में Black Monday, सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा गिरे
आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में सुबह के कारोबार से ही भारी गिरावट देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुले। बाजार बंद होते समय यह गिरवट 2 फीसदी के पार पहुंच गई। शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर पड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट आई है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार के आज के कारोबार को Black Monday कहना सही रहेगा। जी हां, आज सुबह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में बाजार 1 फीसदी की गिरावट के साथ खुला और बाद में यह गिरावट बढ़कर 2 फीसदी पहुंच गई।
सेंसेक्स 2,222.55 अंक या 2.74 फीसदी गिरकर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 662.10 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,055.60 अंक पर पहुंच गया।
बाजार में आई इस भारी बिकवाली से निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। सुबह के कारोबार में ही निवेशक के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।
अगर सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं। ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, मीडिया, रियल्टी सेक्टर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए। वहीं, बीएसई मिडकैप 3.5 फीसदी और स्मॉलकैप 4 फीसदी तक गिरा है।विश्लेषकों ने कहा कि जापान के निक्केई में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट और मध्य पूर्व में भूराजनीतिक तनाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी में टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील के शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुए। एचयूएल, नेस्ले, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल के शेयर ही नुकसान के साथ बंद हुए हैं।सेंसेक्स में टाटा मोटर्स 7 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और यह टॉप गेनर रहा। इसके साथ अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एसबीआई, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले लाभ के साथ बंद हुए।अमेरिका में मंदी की आशंकाओं से वैश्विक बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। जापान के निक्केई 225 में 12 फीसदी की गिरावट ने निवेशकों के रुख को बदल दिया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर