Move to Jagran APP

Share Market Holiday: राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद रहेगा बाजार, इस हफ्ते 3 दिन ही खुलेगा मार्केट

Share Market Holiday आज अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। आज शेयर बाजार में किसी भी तरह की कोई खरीद-बिक्री नहीं की जाएगी। आज कोई भी सेगमेंट में कामकाज नहीं किया जाएगा। कमोडिटी मार्केट भी सुबह के सेशन के लिए बंद रहेगा। इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बाजार खुलेगा। पढ़ें पूरी खबर..

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 22 Jan 2024 10:03 AM (IST)
Hero Image
राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद रहेगा बाजार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। आज अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्टॉक मार्केट बंद है। आपको बता दें कि शनिवार 20 जनवरी को शेयर बाजार पूरे सेशन के लिए खुला था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

इनके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई ट्रेड नहीं होगा।

क्यों है आज बाजार बंद

अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। इस समारोह में भगवान राम की बाल रूप राम लला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इस समारोह में देश के कई बिजनेस लीडर्स के साथ कई फिल्मी सितारे भी आएंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। वह 10 से 11 बजे की बीच अयोध्या पहुंचेंगे।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बीएसई और एनएसई बंद है। इसके अलावा कई राज्य में पब्लिक हॉलिडे की भी घोषणा की गई है। वहीं, कई राज्य में 2.30 बजे के बाद सरकारी दफ्तर और शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे।

इस हफ्त में कितने दिन खुलेगा बाजार

इस हफ्ते शेयर बाजार केवल 3 दिन के लिए ही खुलेगा। दरअसल, 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा। गणतंत्र दिवस के दिन पूरे देश में नेशनल हॉलिडे है।

2024 शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट

शेयर मार्केट के सर्कुलर के अनुसार वर्ष 2024 में 19 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। इन साल19 दिन में से 14 दिन वर्किंग डे पर बाजार बंद रहेंगे। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा मार्च में बैंक बंद रहेंगे। 26 जनवरी 2024 (शुक्रवार) में गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

इसके अलावा महाशिवरात्रि (8 मार्च 2024), होली (25 मार्च 2024), गुड फ्राइडे (29 मार्च 2024) को भी शेयर बाजार बंद रहेगा।