Share Market Live Updates: गुरुवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 106.81 अंक गिरा
Share Market Live: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। इसी के साथ आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर चुकी हैं। बजट भाषण पर देश भर की निगाहें टिकी थीं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Share Market Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। बजट भाषण के साथ आज देश भर की निगाहें शेयर मार्केट पर टिकी रहीं। इसी के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।
शेयर बाजार कल हरे निशान पर बंद हुआ था। बजट के दिन बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 69.75 अंक या 0.10 % उछाल के बाद 71,821.86 अंक पर खुला।
एक जबरदस्त शुरुआत के बाद बाजार दिनभर में उतार-चढ़ाव के दौर के बाद लाल निशान पर बंद हुआ।
Share Bazaar Live Updates: Geojit Financial Services के रिसर्च हेड ने कही ये बात
Geojit Financial Services के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, अंतरिम बजट में उम्मीद से कम इन्फ्रा खर्च से घरेलू बाजार थोड़ा निराश हुआ।
Sensex and Nifty Live Updates: रुपया 8 पैसे बढ़कर हुआ बंद
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 82.96 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
Sensex and Nifty Live Updates: निफ्टी टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में टॉप गेनर्स में मारुति सुजुकी, सिप्ला, आयशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
Sensex and Nifty Live Updates: सेक्ट्रल फ्रंट में रहा उतार-चढ़ाव का दौर
सेक्ट्रल फ्रंट में आज उतार-चढ़ाव का दौर रहा। ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। वहीं, मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
Sensex and Nifty Live Updates: निफ्टी 21,697.45 अंक पर हुआ बंद
गुरुवार के कारोबारी दिन एनएसई का निफ्टी 21,697.45 अंक पर लाल निशान के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में 28.25 अंक या 0.13% की गिरावट रही।
Sensex and Nifty Live Updates: सेंसेक्स लाल निशान पर हुआ बंद
गुरुवार के कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 71,645.30 अंक पर लाल निशान के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स में 106.81 अंक या 0.15% की गिरावट रही।
Sensex and Nifty Live Updates: लाल निशान पर बंद होगा आज बाजार (संभावना)
सेंसेक्स आज 71,665.63 अंक पर बंद होने की संभावना पर है। सेंसेक्स आज लाल निशान पर बंद हो सकता है। सेंसेक्स 86.48 अंक या 0.12 % की गिरावट के बाद बंद हो सकता है।
Sensex and Nifty Live Updates: Adani Enterprises ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे
तीसरी तिमाही में Adani Enterprises का मुनाफा दोगुना से ज्यादा हुआ है। कोयले के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी को तीसरे तिमाही में ज्यादा लाभ मिला।
Sensex and Nifty Live Updates: 76.14 अंक की गिरावट पर सेंसेक्स
दोपहर 2 बज कर 43 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 71,675.97 अंक के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 76.14 अंक या 0.11 % की गिरावट दर्ज हुई है।
Sensex and Nifty Live Updates: 11.35 अंक की गिरावट पर निफ्टी
दोपहर 2 बजे एनएसई का निफ्टी 21,714.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी लाल निशान के साथ 11.35 अंक या 0.05% की गिरावट में कारोबार कर रहा है।
Share Bazaar Live Updates: अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे किए जारी
अदाणी पोर्ट्स ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर ने तीसरी तिमाही में 68 प्रतिशत का लाभ अर्जित किया।
Share Bazaar Live Updates: बजट घोषणा के बाद EV शेयरों में तेजी
इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को इस घोषणा के बाद उछाल आया । सरकार चार्जिंग इंफ्रा को समर्थन देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करेगी और सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए ई-बसों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
Share Bazaar Live Updates: लाल निशान पर बाजार
दोपहर 12 बज कर 36 मिनट पर सेंसेक्स 71,728.17 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 23.94 अंकों या 0.03 % की गिरावट में दिख रहा है।
Share Bazaar Live Updates: रेलवे शेयर में दर्ज गिरावट
Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है। NSE IRCTC का शेयर 967.05 रुपये पर आ गया है। रेलवे का शेयर 1.04% की गिरावट पर दिख रहा है।
Share Bazaar Live Updates: सेंसेक्स 12.38 अंक की तेजी पर
12 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 71,764.49 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 12.38 अंक या 0.02% की तेजी पर दिख रहा है।
Share Bazaar Live Updates: टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
Nifty 50 में Maruti Suzuki, Power Grid, Cipla, M&M, और TCS टॉप गेनर्स रहे हैं। वहीं, Dr Reddy’s Lab, ONGC, Grasim Industries, LTIMindtree और L&T टॉप लूजर्स हैं।
Share Bazaar Live Updates: Suzlon Energy के शेयर्स में तेजी
वित्त मंत्री ने 20 मिलियन घरों को रूफटॉप सोलर के माध्यम से मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इसके बाद SuzlonEnergy के शेयर 5% बढ़कर 48.20 रुपये पर पहुंच गए।
Share Bazaar Live Updates: सेंसेक्स 71,912.35 अंक, निफ्टी 21,748.15 अंक पर
11 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 71,912.35 अंक और निफ्टी 21,748.15 अंक पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Bazaar Live Updates: सेंसेक्स 71,867.68 अंक पर कर रहा कारोबार
11 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 71,867.68 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 115.57 अंक या 0.16 % की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
Share Market Live News: निफ्टी में अब तक का उच्च स्तर 21,803.55 अंक
निफ्टी आज 21,780.65 अंक पर ओपन होने के बाद 21,803.55 अंक हाई स्तर पर रहा। निफ्टी का अब तक का सबसे निचला स्तर 21,694.60 अंक दर्ज हुआ है।
Share Market Live News: सेंसेक्स 0.36 % की बढ़ोतरी पर
11 बजकर 14 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 72,011.49 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 259.38 अंक या 0.36 % की बढ़ोतरी पर है।
Share Market Live News: सुबह 11 बजे निफ्टी 21,794.40 अंक पर
सुबह 11 बजे निफ्टी 21,794.40 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 83.80 अंक या 0.39% की बढ़ोतरी दिखी है।
Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 72,010.44 अंक पर कर रहा कारोबार
सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 72,010.44 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 258.33 अंक या 0.36 % की तेजी दिख रही है।
Stock Market Live Updates: इन रेल शेयरों में दिखी तेजी
बीएसई पर Texmaco Rail & Engineering के शेयर 2.71 प्रतिशत, Indian Railway Finance Corporation 2.58 प्रतिशत, Rail Vikas Nigam 1.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Stock Market Live Updates: बजट से पहले रेल शेयरों में तेजी
अंतरिम बजट पेश होने से पहले गुरुवार सुबह रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।बीएसई पर इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 3.26 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
Stock Market Live Updates: इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे आज
1 फरवरी यानी आज टाइटन कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, गोदरेज, आदित्य बिरला कैपिटल और सिटी यूनियन बैंक कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे।
Stock Market Live Updates: पेटीएम के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट
पेटीएम ब्रांड One97 Communications Ltd के शेयरो में गुरुवार को 20 प्रतिशत की गिरावट आई। दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने को बंद करने का निर्देश दिया।
Stock Market Live Updates: एशियाई बाजारों का कैसा चल रहा कारोबार
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में रहे जबकि टोक्यो में गिरावट रही।
Stock Market Live Updates: सेंसेक्स हरे निशान पर कर रहा कारोबार
सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 71,837.89 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 85.78 या0.12% का उछाल दिखा है।
Stock Market Live Updates: निफ्टी 18.80 अंक की तेजी पर कर रहा कारोबार
सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 21,744.50 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 18.80 या 0.09% का उछाल दिखा है।
Share Market Live Updates: बीएसई के 1,761 के शेयर हरे निशान पर
आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बीएसई के 1,761 के शेयर हरे और 1,219 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं 103 स्टॉक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई, सेंसेक्स एम-कैप 3,80,58,388.33 रुपये हो गया है।
Share Market Live Updates: निफ्टी का ऑटो और बैंक सेक्टर
निफ्टी ऑटो सेक्टर में तेजी और निफ्टी बैंक सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है।
Share Market Live Updates: LTIMindtree टॉप लूजर
LTIMindtree के स्टॉक टॉप लूजर है। कंपनी के शेयर में 1.33 फीसदी की गिरावट आई है।
Share Market Live Updates: Eicher Motors का शेयर बढ़त पर
आज आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में 89.55 अंक की तेजी आई है।
Share Market Live Updates: दोनों सूचकांक निचले स्तर पर
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market Live Updates: सेंसेक्स 71,725.43 अंक पर
हरे निशान पर ओपन होने के बाद 9 बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 26.68 अंक या 0.04 % की गिरावट पर आ गया है। सेंसेक्स 71,725.43 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Share Market Live Updates: निफ्टी 20.30 अंक या 0.09% के उछाल पर
निफ्टी 9 बजकर 22 मिनट पर 21,746.00 अंक के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 20.30 अंक या 0.09% उछाल पर है।
Share Market Live Updates: बजट के दिन हरे निशान पर खुला बाजार
बजट के दिन बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 69.75 अंक या 0.10 % उछाल के बाद 71,821.86 अंक पर खुला है।
Share Market Live Updates: बजट के दिन भी हरे निशान पर बाजार खुलने की संभावना
प्री ओपन के साथ आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने की संभावना पर है। सेंसेक्स 246.67 अंक या 0.34 % के उछाल पर 71,998.78 स्तर पर ओपन हो सकता है।
Stock Market Live Updates: बजट से एक दिन पहले भारतीय करेंसी में रही तेजी
शेयर बाजार की तेजी का असर कल भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कल रुपया 6 पैसे चढ़कर बंद हुआ।
Share Market Live Updates: बुधवार को निफ्टी 203.60 अंक के उछाल पर रहा
एनएसई की बात करें तो बजट से एक दिन पहले निफ्टी 203.60 अंक या 0.95% के उछाल के बाद 21,725.70 अंक पर पहुंच गया।
Share Market Live News: बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 71,752.11 स्तर पर हुआ था बंद
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 612.21 अंक या 0.86% उछाल के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ था।