Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; निफ्टी 19,400 के नीचे लुढ़का
Share Market बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बाजार खुलते ही बाजार के मुख्य सूचकांक निफ्टी सेंसेक्स धड़ाम हो गए। पैक में एनटीपीसी एमएंडएम एक्सिस बैंक मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं। एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी जा रही है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 09:39 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 448.12 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 65,044.42 अंक और एनएसई निफ्टी 131.95 अंक या 0.68 प्रतिशक गिरकर 19,397 के नीचे था।
सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1256 शेयर बढ़त के साथ और 540 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनएसई में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर बाकी के सभी इंडेक्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में नेस्ले, एचयूएल, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एनटीपीसी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा महिंद्रा, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और सन फार्मा आदि के शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।