Move to Jagran APP

Share Market Open: सोमवार को हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 204 और निफ्टी 67 अंक चढ़ा

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करते हुए ओपन हुआ है। भारतीय सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स की ही बात करें तो यह इंडेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82570.06 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25303.50 पर पहुंच गया है।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:34 AM (IST)
Hero Image
सोमवार को हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 204 अंक की तेजी
एजेंसी, नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करते हुए ओपन हुआ है। भारतीय सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स की ही बात करें तो यह इंडेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82,570.06 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,303.50 पर पहुंच गया है। 

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

सेसेंक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

एशियाई बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल में सकारात्मक कारोबार हुआ, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,318.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 76.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरा रुपया

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 83.88 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय डॉलर व्यापार में उतार-चढ़ाव और ब्रेंट क्रूड की दरों में सीमित उतार-चढ़ाव ने शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा में गिरावट में योगदान दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.87 पर खुली और शुक्रवार के बंद भाव 83.85 को छूने से पहले फिर से गिर गई। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.85 पर बंद हुआ।

बीते दिन कैसा रहा था शेयर बाजार

बीते कारोबारी दिन 30 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर खुले थे। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आई शानदार तेजी से निवेशकों को फायदा हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 311 और निफ्टी 93 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे थे।

इसके बाद कारोबार के अंत में शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ । शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में शानदार तेजी के साथ खुले और अंत में उच्चतम स्तर को छू गए।

सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 82,365.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 83.95 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 अंक पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंः Share Market Close: बाजार में शानदार तेजी, ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी