Share Market Breaking: बाजार में आई जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1020 अंक गिर गया
Share Market Today पिछले कारोबारी सत्र में जारी गिरावट आज भी जारी है। आज बाजार लाल निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स 755 अंक और निफ्टी 203 अंक टूटकर खुला है। आज भी बाजार में गिरावट जारी है। सेंसेक्स 840 अंक गिर गया है वहीं निफ्टी 203 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 17 Jan 2024 10:29 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 72,373.49 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 21,828.80 अंक पर पहुंच गया।
बाजार में यह गिरावट जारी है। खबर लिखते वक्त 904 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 263 अंक गिर गया। खबर लिखते वक्त निफ्टी में लगभग 574 शेयर हरे और 1836 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई इस गिरावट की वजह एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेत है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी इंडेक्स पर भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के स्टॉक लाल निशान पर हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
एचडीएफसी बैंक ने बीते दिन दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे के बाद आज कंपनी के शेयर लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहे।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।