Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: ऑल टाइम से नीचे उतरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान पर शुरू किया कारोबार

पिछले सत्र में शेयर बाजार के दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज ने ऑल-टाइम हाई को टच किया था। लेकिन ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत की वजह से आज बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। दोनों सूचकांक निचले स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुले। बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 13 Sep 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
लाल निशान पर शुरू हुए हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार

पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले सत्र में बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स पहली बार 83,000 अंक के पार पहुंचा था। लेकिन आज पिछले सत्र की बढ़त को खोकर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों की वजह से आई है।

बीएसई सेंसेक्स 200.03 अंक टूटकर 82,762.68 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 67.5 अंक गिरकर 25,321.40 पर आ गया।

शेयरों का हाल

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत चढ़कर 72.26 प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,695 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी में तेजी जारी

आज भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे चढ़कर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.92 पर खुली, फिर आगे बढ़कर 83.91 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 5 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। पिछले सत्र यानी गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे बढ़कर 83.96 पर बंद हुई।