Move to Jagran APP

Share Market Open: भारतीय बाजार में आई नरमी, दोनों सूचकांक लाल निशान पर

Stock Market Today भारतीय बाजार में तेजी का ट्रेड जारी है। आज बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। टीसीएस के शेयरों में भी आई नरमी। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन-से स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं?

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 10:21 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: Today Top Gainers stock
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई है। बाजार को दोनों बड़े इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 84.32 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,144.19 अंक या एनएसई निफ्टी 1.85 अंक या 0.018 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,757.75 अंक पर कारोबार रहा है।

आज सुबह बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.16 अंकों की गिरावट के साथ 63,070.35 पर खुला और एनएसई निफ्टी 34.15 अंकों की गिरावट के साथ 18,721.75 पर आ गया।

कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट है।

टीसीएस के शेयरों में आई गिरावट

टीसीएस शेयर की कीमत गुरुवार को सुबह के सत्र में कम हो गई। आज सुबह टीसीएस के शेयर की कीमत लगभग 3,230 रुपये के स्तर पर थी, जो एनएसई पर बुधवार के बंद से लगभग 0.50 प्रतिशत कम है। आज कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा घोषित अंतिम लाभांश का रिकॉर्ड डेट है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि टाटा समूह का स्टॉक उन डिविडेंड शेयरों में से एक है जो आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले हैं। TCS बोर्ड ने 24 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जून 2023 भी तय की है।

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों का हाल मिला-जुला है। सियोल के बाजार में गिरावट है, जबकि हांगकांग, टोक्यो और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 73.02 डॉलर प्रति बैरल पर है।

अमेरिका फेडरन रिजर्व का फैसला

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा। फेड ने संकेत दिया कि वह इस साल दरों में दो बार और वृद्धि हो सकती है, जिसकी शुरुआत अगले महीने से हो सकती है।

कैसा था कल का बाजार

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 1,714.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 85.35 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 63,228.51 पर बंद हुआ था। निफ्टी 39.75 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,755.90 पर बंद हुआ।

रुपया हुआ नरम

आज सुबह शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे गिरकर 82.21 पर आ गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.05 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, 0.32 प्रतिशत बढ़कर 103.27 पर आ गया।