Share Market Open: भारतीय बाजार में आई नरमी, दोनों सूचकांक लाल निशान पर
Stock Market Today भारतीय बाजार में तेजी का ट्रेड जारी है। आज बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। टीसीएस के शेयरों में भी आई नरमी। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन-से स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई है। बाजार को दोनों बड़े इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 84.32 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,144.19 अंक या एनएसई निफ्टी 1.85 अंक या 0.018 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,757.75 अंक पर कारोबार रहा है।
आज सुबह बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.16 अंकों की गिरावट के साथ 63,070.35 पर खुला और एनएसई निफ्टी 34.15 अंकों की गिरावट के साथ 18,721.75 पर आ गया।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी का रुझान है, जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट है।टीसीएस के शेयरों में आई गिरावट
टीसीएस शेयर की कीमत गुरुवार को सुबह के सत्र में कम हो गई। आज सुबह टीसीएस के शेयर की कीमत लगभग 3,230 रुपये के स्तर पर थी, जो एनएसई पर बुधवार के बंद से लगभग 0.50 प्रतिशत कम है। आज कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा घोषित अंतिम लाभांश का रिकॉर्ड डेट है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि टाटा समूह का स्टॉक उन डिविडेंड शेयरों में से एक है जो आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले हैं। TCS बोर्ड ने 24 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने अंतिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जून 2023 भी तय की है।