Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: शेयर बाजार में जारी तूफानी तेजी, सेंसेक्स 83,200 अंक के पार

आज फेड रिजर्व के फैसलों का एलान होने वाला है। एलान से पहले शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हल्की गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। हालांकि बाद में बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। इस तेजी के साथ बाजार ने एक बार फिर से ऑल-टाइम हाई को टच किया। बता दें कि आज फॉरेन एक्सचेंदज मार्केट बंद है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 18 Sep 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
शेयर बाजार में शुरू हुआ गिरावट भरा कारोबार

एजेंसी, नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को खोकर आज शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला है। दोनों सूचकांक ने अपनी पिछली बढ़त को खो दिया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 116.07 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 82,963.59 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 25,387.90 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

11.45 बजे के करीब सेंसेक्स 184.75 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 83,264.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 44.10 यानी 0.17 फीसदी चढ़कर 25,462.65 अंक पर आ गया है।

शेयरों का हाल

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।

फेड रिजर्व आज ब्याज दर के फैसलों की घोषणा करेगा। इस फैसले का इंतजार दुनिया भर के निवेशक करेंगे। फेड के फैसलों का असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। फेड के फैसलों से ज्यादा महत्वपूर्ण फेड की टिप्पणी और संदेश होगा।

जियोजित के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो में कारोबार ऊंचे स्तर पर रहा जबकि शंघाई में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 482.69 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 73.36 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बंद है फॉरेन एक्सचेंज मार्केट

ईद-उल मिलाद की वजह से आज फॉरेन एक्सचेंज मार्केट बंद हैं।