Share Market Open: हरे निशान पर शुरू हुआ बाजार का कारोबार, सेंसेक्स 569 और निफ्टी 168 अंक उछला
Share Market Today आज बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। बता दें कि अमेरिका फेड रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। फेड के इस फैसले का असर बाजार में देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 569 और निफ्टी 168 अंक चढ़कर खुले हैं। शेर बाजार में आई बढ़त ने रुपये को भी बढ़त हासिल करने में मदद की है।
एजेंसी, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली है। आज दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बता दें कि यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने प्रमुख ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। हालांकि, फेड ने 2024 के अंत में 3 कटौती होने की भी उम्मीद जताई है।
आज सेंसेक्स 569.88 अंक या 0.79 फीसदी चढ़कर 72,671.57 अंक पर खुला है और निफ्टी 168.00 अंक या 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,007.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- 31 March Deadline: मार्च खत्म होने में बचे हैं केवल कुछ दिन, जल्दी निपटा लें ये काम, नहीं मिलेगा दोबारा मौका
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर बीपीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि नेस्ले, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।