Share Market Open: हरे निशान पर शुरू हुआ छोटा कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 580 और निफ्टी 170 अंक चढ़ें
Share Market Today आज सेंसेक्स 581 अंक और निफ्टी 170 अंक की तेजी के साथ खुला है। इस हफ्ते केवल 3 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार होगा। बीते दिन बाजार बंद था। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बाजार बंद था। वहीं शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। पढ़ें पूरी खबर..
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 23 Jan 2024 09:32 AM (IST)
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। इस हफ्ते बाजार हरे निशान पर खुला है। यह छोटा कारोबारी हफ्ता है। इस हफ्ते बाजार में केवल 3 दिन ही कारोबार होगा।
दरअसल, सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बाजार बंद था। वहीं, 26 जनवरी (शुक्रवार) को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।आज सेंसेक्स 581.06 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,004.71 अंक और निफ्टी 170.10 अंक या 0.79 फीसदी चढ़कर 21,741.90 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी में लगभग 1953 शेयर हरे और 648 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर लाल निशान पर हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के स्टॉक लाल निशान पर है।