Share Market Open: Exit Poll के बाद शेयर बाजार बना रॉकेट, मार्केट खुलते ही BSE-NSE ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Share Market Today 4 जून को चुनावी नतीजों का एलान होने वाला है। ऐसे में चुनावी नतीजों से पहले ही बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई 2000 अंक और निफ्टी 1000 अंक की तेजी के साथ खुले हैं। बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 42 पैसे चढ़कर खुला है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में दोनों सूचकांक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार खुलने से पहले ही शेयर मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली थी।
प्री-ओपन सेशन में बीएसई 2000 अंक और निफ्टी 1000 अंक की तेजी आई है। अगर बात शेयर की करें तो IRCTC, Adani Power, BPCL, HDFC Bank के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है।
4 जून को चुनावी नतीजों का एलान होने वाला है। चुनावी नतीजों से पहले आए Exit Poll में स्थिर सरकार की संभावना है।
आज सुबह बीएसई 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर स्टॉक
सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स में लिस्टिड कंपनियों में अदाणी पावर, एनटीपीसी, टीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में पावर ग्रिड कॉर्प, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।