Share Market Open: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 386 और निफ्टी 84 अंक फिसला
5 जुलाई 2024 को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते सत्र में शेयर बाजार का दोनों सूचकांक सीमित दायरे में बंद हुआ था। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 386 अंक और निफ्टी 84 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी चढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर...
एजेंसी, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीते सत्र यानी गुरुवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 386.58 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 79,663.09 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 84.85 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,217.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ, सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।