Share Market Open: हल्की गिरावट के साथ खुला हफ्ते के दूसरे दिन बाजार, सेंसेक्स 130 और निफ्टी 21 अंक पिछड़ा
Share Market Today सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड-हाई पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार के दोनों सूचकांक में हल्की गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 130 और निफ्टी 21 अंक गिरकर खुले थे। बीते दिन बैंक अकाउंट क्लोजिंग की वजह से विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। आज निफ्टी में अदाणी पोर्ट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
एजेंसी, नई दिल्ली। 2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है। बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे थे।
आज सेंसेक्स 130.71 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 73,883.84 अंक पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 21.70 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 22,440.30 अंक पर पहुंच गया।खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1630 शेयर हरे और 717 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और टीसीएस के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।सेंसेक्स टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर है। वहीं, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।