Move to Jagran APP

Share Market Open: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन लाल निशान पर शुरू हुआ बाजार, सेंसेक्स 177 और निफ्टी 48 अंक फिसला

Share Market Today शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुआ है। आज मुख्य सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 177 अंक और निफ्टी 48 अंक गिरकर खुला है। बीते दिन यूएस फेड के ब्याज दरों के संकेत ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 20 पैसे की गिरावट देखने को मिली है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 22 Mar 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
लाल निशान पर शुरू हुआ बाजार में कारोबार
एजेंसी, नई दिल्ली। 22 मार्च 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ है। पिछले दिन फेड द्वारा ब्याज संकेतों ने मार्केट को बढ़त हासिल करने में मदद की थी। 

आज सेंसेक्स 177.89 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 72,463.30 अंक पर खुला। निफ्टी 48.20 अंक या 0.22 फीसदी फिसलकर 21,963.80 अंक पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1423 शेयर हरे और 637 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, जबकि यूपीएल, सन फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर हैं। 

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर हैं। सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे जबकि टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,826.97 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत गिरकर 85.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भारतीय करेंसी में गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 20 पैसे गिरकर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक डॉलर के मुकाबले 83.13 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कम होकर 83.28 पर खुली। 

भारतीय करेंसी आज सुबह 9.30 बजे डॉलर के मुकाबले 83.33 पर कारोबार कर रही थी, जो 83.13 के पिछले बंद स्तर से 20 पैसे कम है।