Move to Jagran APP

Share Market Open: शेयर बाजार ने किया कमबैक, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193 और निफ्टी 54 अंक चढ़कर कर रहा है ट्रेड

बुधवार 25 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार से सेंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों के चहरों खिल उठे। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 193.64 अंक ऊपर 64765.52 पर और निफ्टी 54.55 अंक ऊपर 19336.30 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी 123 अंक बढ़कर 43274 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिड कैप 92 अंक बढ़कर 31163 पर पहुंच गया है। पढ़िए पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 25 Oct 2023 10:29 AM (IST)
Hero Image
BSE स्मॉल कैप 134 अंक चढ़कर 36,739 पर ट्रेड कर रहा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त कमबैक किया है। सोमवार को गिरावट के बाद बुधवार 25 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआत कारोबार में निवेशकों के चहरे खिला दिए।

खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193.64 अंक चढ़कर 64,765.52 और निफ्टी 54.55 अंक उछलकर 19,336.30 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 123 अंक की तेजी से 43,274 पर कारोबार कर रहा है।

BSE मिड कैप 92 अंक की तेजी के साथ 31,163 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 134 अंक चढ़कर 36,739 पर ट्रेड कर रहा है।

अब तक के सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।

वहीं इंफोसिस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन अभी तक के टॉप लूजर रहे है।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया, एलटीआईमाइंट्री, कोटक महिंद्रा के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।

वहीं एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड के शेयर अभी तक के टॉप लूजर रहे हैं।

अन्य बाजारों ने कैसे किया अब तक प्रदर्शन?

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान जबकि सियोल का बाजार निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।

क्रूड ऑयल हुआ महंगा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत चढ़कर 88.13 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

कल दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद था। उससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक या 1.26 प्रतिशत गिरकर 64,571.88 और निफ्टी 260.90 अंक या 1.34 प्रतिशत गिकर 19,281.75 पर बंद हुआ था। बाजार में गिरावट एफडीआई के निकासी, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के कारण टूटा था।