Share Market Open Today: RBI MPC मीटिंग से पहले लाल निशान पर खुला आज बाजार, सेंसेक्स 235 अंक गिरा
मौद्रिक नीति समिति ने 6 अगस्त से 8 अगस्त तक वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक नीति बैठक आयोजित की। और उसी के परिणाम आज RBI गवर्नर परिणामओं को घोषित करेंगे। इसी कड़ी में आरबीआई मीटिंग से पहले गुरुवार के कारोबारी दिन आज लाल निशान पर खुला है।बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही इंडेक्स शुरुआती कारोबारी में लाल निशान पर बने हुए हैं।
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज (8 अगस्त) मौद्रिक नीति की घोषणा कर चुके हैं। मौद्रिक नीति समिति ने 6 अगस्त से 8 अगस्त तक वित्त वर्ष 25 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक नीति बैठक आयोजित की। इसी कड़ी में आरबीआई मीटिंग से पहले गुरुवार के कारोबारी दिन आज लाल निशान पर खुला है।
लाल निशान पर खुला आज बाजार
बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही इंडेक्स शुरुआती कारोबारी में लाल निशान पर बने हुए हैं। सेंसेक्स 235.60 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,232.41 पर और निफ्टी 61.20 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,236.30 पर खुला है। करीब 1407 शेयरों में तेजी, 925 शेयरों में गिरावट और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
रियल्टी, फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईटी, मेटल, ऑयल और गैस में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन कंपनी और आईटीसी निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में हैं।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सबसे ज्यादा पिछड़े। शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, टाइटन, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही, जबकि सियोल में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,314.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।