Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: सोमवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 129 अंक गिरा

सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर ओपन हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 129.94 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 81053.99 स्तर पर खुला है। वहीं एनएसई का निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 की गिरावट के बाद 24815.80 स्तर पर खुला है। खबर लिखे जाने तक लगभग 1250 शेयरों में बढ़त हुई 1480 शेयरों में गिरावट आई तथा 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 09 Sep 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
Share Market Open: सोमवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

एजेंसी, नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर ओपन हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 129.94 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 81,053.99 स्तर पर खुला है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 की गिरावट के बाद 24,815.80 स्तर पर खुला है। 

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी फंडों की निकासी के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 281.74 अंक गिरकर 80,902.19 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 81.45 अंक गिरकर 24,770.70 पर आ गया।

सेंसेक्ट के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स में शामिल रहे । हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। वहीं, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील नुकसान में रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 620.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बीते दिन कैसा रहा था शेयर बाजार

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली भरा माहौल रहा। ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी लुढ़क गया। दोनों सूचकांक करीब 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए। इस गिरावट से शेयर बाजार के निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट दर्ज हुई थी।

बीएसई सेंसेक्स 1,017.23 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 81,183.93 पर बंद हुआ था। यह दिन के दौरान यह 1,219.23 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 80,981.93 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 292.95 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,852.15 पर आ गया।

ये भी पढ़ेंः Share Market Close: बाजार में लूट गए निवेशक, हफ्ते के आखिरी दिन 1 फीसदी लुढ़का सेंसेक्स