Share Market Open: सीमित दायरे में खुला बाजार, भारतीय करेंसी भी कर रहा सपाट
Stock Market Update आज शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला पर कुछ मिनटों में भी बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने लगा। विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे आउटफ्लो और इंडसइंड बैंक के शेयर में बिकवाली की वजह बाजार नें अपनी शुरुआती बढ़त को खो दिया। बाजार में जारी सपाट कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा। आज रुपया सपाट कारोबार कर रहा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी गिरावट और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण बाजार ने शुरुआती बढ़त को खो दिया।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 130.56 अंक चढ़कर 80,195.72 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 36.9 अंक बढ़कर 24,436.30 पर पहुंच गया। हालांकि, बिकवाली के दबाव ने दोनों सूचकांकों लाल निशान पर कारोबार करने लगे। बीएसई बेंचमार्क 197.47 अंकों की गिरावट के साथ 79,875.03 पर और निफ्टी 89.20 अंकों की गिरावट के साथ 24,310.20 पर कारोबार कर रहा था।
आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में आज इंडसइंड बैंक के शेयर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीते दिन बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किये थे। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,331 करोड़ रुपये रहा।इसके अलावा आज एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर की लिस्ट में आईटीसी के शेयर शामिल हैं। इसी के साथ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही जबकि टोक्यो में गिरावट रही। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 74.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,062.45 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।