Move to Jagran APP

Share Market Open: महीने के आखिरी दिन सीमित दायरे में खुला बाजार, सेंसेक्स 7 अंक चढ़ा तो निफ्टी 11 अंक गिरा

Share Market Today आज फरवरी का आखिरी दिन है। आज सुबह बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बीते दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। आज सेंसेक्स 7 अंक और निफ्टी 11 अंक की तेजी के साथ खुला है। आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 29 Feb 2024 09:54 AM (IST)
Hero Image
महीने के आखिरी दिन सीमित दायरे में खुला बाजार
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी के आखिरी कोराबारी दिन शेयर बाजार में सीमित कारोबार देखने को मिला था। बीते दिन बाजार में भारी गिरावट आई थी। आज दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों को आज जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों का इंतजार है।

आज सेंसेक्स 7.84 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 72,312.72 अंक पर खुला और निफ्टी 11.40 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 21,939.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही जबकि शंघाई हरे निशान में रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत गिरकर 83.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,879.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 82.88 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 82.89 पर आ गई, जो पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 82.91 पर बंद हुआ।