Share Market Open: हरे निशान से शुरू हुआ जनवरी का आखिरी कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर खुला
Share Market Today आज से जनवरी महीने का आखिरी कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया। आज सेंसेक्स 415.17 अंक और निफ्टी 124.90 अंक की बढ़त के साथ खुले हैं। पिछले हफ्ते शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज निफ्टी में ओएनजीसी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अदाणी एंटरप्राइजेज एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 29 Jan 2024 09:56 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Update: आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। जबकि, पिछले हफ्ते बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 415.17 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,115.84 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 124.90 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 21,477.50 अंक पर पहुंच गया।
आज दोनों मुख्य सूचकांक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त एनएसई पर 2063 शेयरों में तेजी और 512 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल और आईटीसी शेयर लाल निशान पर हैं।यह भी पढ़ें- Personal Finance: इन फाइनेंशियल सहूलियतों ने बनाई लोगों की जिंदगी को आसान, पिछले कुछ सालों में बदली गए कई वित्तीय काम
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर में रहे। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।