Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेत के बाद बाजार में आई सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Stock Market Updates इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। बाजार के दोनों सूचकाकं गिरावट के साथ खुले हैं। वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है। आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 94 और निफ्टी 7 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे चढ़कर खुला है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:32 AM (IST)
Hero Image
Share Market में आई सुस्ती, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते में आज यानी बुधवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला है दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव की वजह वैश्विक बाजार के कमजोर संकेत हैं। यूएस फेड के निर्णय आने से पहले अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुआ है। वहीं, आज गिफ्टी निफ्टी भी सपाट कारोबार कर रहा है। अगर क्रूड ऑयल की बात करें तो आज इसमें नरमी देखने को मिली है। वहीं, एशियाई बाजार में दबाव देखने को मिला है।

आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 94 अंक लुढ़ककर 81,860 अंक पर गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 7.1 अंक की गिरावट के साथ 25,034 अंक पर कारोबार कर रहा है।

आज के टॉप गेनर स्टॉक

आज सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,208.23 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत चढ़कर 69.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

सीमित दायरे में रुपया

आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.97 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.96 पर था, जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 83.98 पर बंद हुआ।