Share Market Open: बजट से पहले बाजार में आई बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले
आज 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी। बजट से पहले शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक हल्की तेजी के साथ खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 166 और निफ्टी 59 अंक की तेजी के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार दोनों स्टॉक एक्सचेंज सीमित दायरे में पहुंच गए थे। आइए जानते हैं कि आज किस कंपनी के शेयर में तेजी हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) के सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। आज बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बाजार सीमित दायरे में पहुंचकर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 166.41 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 80,668.49 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 59.65 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 24,568.90 अंक पर कारोबार कर रहा है।शुरुआती बढ़त के साथ खुलकर बाद में मार्केट उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करने लगा और दोनों सूचकांक सीमित दायरे में पहुंच गया।
ये शेयर में आई तेजी
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के स्टॉक लाल निशान पर हैं।बाजार सहभागियों की एलटीसीजी कर में किसी भी बदलाव पर कड़ी नजर रहेगी। अगर एलटीसीजी टैक्स में कोई बदलाव नहीं होता है तो यह बाजार के लिए बड़ी राहत होगी और बाजार इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है। स्टॉक-विशिष्ट प्रतिक्रियाएं विशिष्ट क्षेत्रों के लिए बजट प्रस्तावों पर निर्भर करेंगी।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार
ग्लोबल मार्केट का हाल
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,444.06 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। एशियाई बाजारों में सियोल ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 82.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।