Share Market Open: बाजार में शुरू हुई हल्की बढ़त के साथ कारोबार, क्या अब चढ़ेगा सेंसेक्स और निफ्टी?
शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज आज हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले दो सत्रों से बाजार में भारी करेक्शन देखने को मिला था। ऐसे में आज की बढ़त ने निवेशको को राहत दिया है। ब्लूचिप्स कंपनियों के शेयर में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा खरीदारी के कारण बाजार में तेजी आई। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले डेढ़ महीने से काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला था। पिछले दो सप्ताह से बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पिछले सत्र में लार्जकैप के शेयरों में शुरू हुई बिकवाली ने नए पुराने निवेशकों को डरा दिया।
पिछले दो कारोबारी सत्र में हुए हैवी करेक्शन के बाद आज स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक में हल्की तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा हो रही खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की।
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 86.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 23,645.30 अंक पर ट्रेड करने लगा। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान के साख कारोबार कर रहे हैं।
DII ने शुरू की खरीदारी
एक्सचेंज डेटा से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वहीं, दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने निवेश करना शुरू किया। इन्होंने बुधवार को 6,145.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें। DII के जरिये शुरू हुई खरीदारी ने बाजार में जारी गिरावट को रोका।डॉनल्ड ट्रंप के चुनावी जीत के बाद बाजार में काफी बड़ा बदलाव आया है। डॉलर इंडेक्स लगातार मजबूत हुआ और यह 106.61 पर पहुंच गया। वहीं, 10-साल के बॉन्ड यील्ड में भी 10 फीसदी की तेजी आई। भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह यह दो फैक्टर्स ही हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार
इसके आगे वी के विजयकुमार ने कहा कि पॉजिटिव फैक्टर है कि स्टॉक मार्केट में इतनी भारी गिरावट आने के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा शुरू हुए इनफ्लो ने बाजार को समर्थन दिया।