Share Market Open: शेयर बाजार ने फिर दर्ज किया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
Share Market Today 16 जुलाई 2024 को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरूआत करी है। बाजार में जारी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 11 बजे के करीब शेयर बाजार ने अपने नए उच्चतम स्तर को छू लिया था। निफ्टी और सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला।
एजेंसी, नई दिल्ली। 16 जुलाई 2024 (मंगलवार) को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार किया है। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का असर स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है।
आज सेंसेक्स 117.38 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 80,782.24 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 43.20 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 24,629.90 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
11 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 233.44 अंक चढ़कर 80,898.30 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 74.55 अंक बढ़कर 24,661.25 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।
टॉप गेनर स्टॉक
सेंसेक्स कंपनियों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 84.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,684.78 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
यह भी पढ़ेंं- Paytm ने SEBI की चेतावनी पर कही ये बात, नियमों का पालन करने में कंपनी देगी खास ध्यान