Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: रोज नए रिकॉर्ड के साथ खुल रहा बाजार, आज भी नए- ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

आज शेयर बाजार में तेजी जारी है। बाजार के दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में ही उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज सीमित दायरे में पहुंच गए। आज आईटी शेयरों में खरीदारी जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 85955.5 अंक का ऑल टाइम हाई को टच कर लिया। इस आर्टिकल में आज के टॉप गेनर स्टॉक के बारे में जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 27 Sep 2024 09:39 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी जारी

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 27 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आईटी शेयरों में जारी खरीदारी ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने में मदद की है। सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद दोनों सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार करने लगा।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 119.38 अंक चढ़कर 85,955.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 34.5 अंक बढ़कर 26,250.55 पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 13.01 अंक की तेजी के साथ 85,849.13 पर और निफ्टी 12.60 अंक चढ़कर 26,228.60 अकं पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर शेयर

आज निफ्टी पर विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, सन फार्मा, हिंडाल्को, इन्फोसिस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं, पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर हैं, जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 71.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 629.96 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपये में हल्की बढ़त

पिछले सत्र में रुपया में गिरावट आई थी, लेकिन आज रुपया हल्की तेजी के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.64 पर खुली और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.64 पर कारोबार करने से पहले 83.69 के निचले स्तर को छू गई, जो कि पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

बता दें कि गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर 83.66 पर बंद हुआ। इस बीच डॉलर इेंडक्स 0.15 प्रतिशत बढ़कर 100.39 पर था।