Move to Jagran APP

Share Market Open: महंगाई बढ़ी तो बाजार में शुरू हुई बिकवाली, निफ्टी-सेंसेक्स में आज भी गिरावट

Share Market Update शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार जारी है। महंगाई दर जारी होने के बाद आज बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। बाजार में जारी गिरावट के कारण आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसै गिरकर खुला है। दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:53 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: निफ्टी-सेंसेक्स लाल निशान पर खुले
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में बिकवाली भरा कारोबार आज भी जारी है। 12 नवंबर को रिटेल महंगाई के आंकड़ों जारी हुए थे। आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में महंगाई दर 6.21 फीसदी पहुंच गया जो 14 महीने के उच्चतम स्तर पर है। महंगाई दर में तेजी और विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निकासी के कारण स्टॉक मार्केट में गिरावट आई।

ट्रेडर्स के अनुसार कमजोर तिमाही नतीजे और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत के कारण बाजार में गिरावट आई। यह गिरावट अभी जारी रह सकती है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 239.69 अंक गिरकर 78,435.49 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 103.15 अंक की गिरावट के साथ 23,780.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

आज सेंसेक्स में महिंदरा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

14-महीने के उच्चतम स्तर पर महंगाई

अक्टूबर में रिटेल महंगाई 6.21 फीसदी पर पहुंच गया। यह 14 महीने के उच्चतम स्तर पर है। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को महंगाई दर 4 फीसदी के करीब रखने की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, इसमें 2 फीसदी का मार्जिन भी दिया गया है। अक्टूबर में खाद्य चीजों की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई दर में तेजी आई। इस तेजी के बाद अब दिसंबर में रेपो रेट में कटौती होने की उम्मीद कम है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजार की बात करें तो सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांग-कांग का स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजर भी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।

जहां एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट आई तो वहीं दूसरी तरफ क्रूड ऑयल 0.35 फीसदी बढ़कर 72.14 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है।

1 पैसा गिरा रुपया

शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर अपने ऑल-टाइन लो 84.40 पर पहुंच गया है। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार डॉलर इंडेक्स के मजबूत होने और घरेलू बाजार में बिकवाली आने के कारण भारतीय करेंसी कमजोर हो रही है।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 84.40 पर खुला है। यह पिछले बंद से 1 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया लाइफ-टाइम लो यानी 84.39 पर बंद हुआ था।

(पीटीआई इनपुट के साथ)