Move to Jagran APP

Share Market Open: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में लाल निशान पर खुला बाजार, आधे फीसदी के करीब गिरा सेंसेक्स

Share Market Today शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे आउटफ्लो और वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों ने बाजार पर असर डाला है। आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 18 Oct 2024 09:28 AM (IST)
Hero Image
लाल निशान पर आज खुला शेयर बाजार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढाव भरा कारोबार रहा। बाजार के दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ खुले हैं। वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेत और विदेशी निवेशकों द्वारा जारी निकासी ने बाजार की चाल को सीमित कर दिया है। इसके अलावा कंपनियों द्वारा जारी दूसरी तिमाही के नतीजों ने भी बाजार की चाल को प्रभावित किया है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 426.79 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 80,579.82 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 116.70 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 24,633.15 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में से टाइटन, इन्फोसिस, मारुति, नेस्ले, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को इन्फोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

आज के टॉप गेनर स्टॉक में ब्लू-चिप पैक कंपनियों के शेयर जैसे एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल हैं। एक्सिस बैंक ने तिमाही नतीजे जारी किया। बैंक के समेकित नेट प्रॉफिट 19.29 प्रतिशत बढ़कर 7,401.26 करोड़ रुपये हो गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की मुख्य वजह एफआईआई द्वारा निरंतर बिक्री है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल में गिरावट रही जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में रहे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत चढ़कर 74.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,421.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 84.06 पर सपाट खुला और 84.07 तक गिर गया, जो पिछले बंद से 1 पैसा कम है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 84.06 पर बंद हुआ। इस बीच डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 103.53 अंक पर था।