Share Market Open: दीवाली के दिन लाल निशान पर बाजार, आईटी शेयरों में हो रही बिकवाली
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों द्वारा जारी आउटफ्लो और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई है। शेयर बाजारव में जारी गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया फ्लैट ओपन हुआ है। बता दें कि आज सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप गेनर हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट भरा कारोबार आज भी चालू है। बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में जारी गिरावट की वजह विदेशी फंड आउटफ्लो है। इसके अलावा आज आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण भी बाजार लाल निशान पर है।
आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 225.17 अंक गिरकर 79,707.66 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 60.85 अंक गिरकर 24,280 पर आ गया।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
आज स्टॉक मार्केट में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।वहीं, दूसरी तरफ लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप गेनर हैं। कंपनी द्वारा जारी सितंबर 2024 तिमाही के बाद आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसके बाद सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
भारत का खराब प्रदर्शन उच्च मूल्यांकन, निरंतर एफआईआई बिक्री और धीमी आय वृद्धि पर चिंताओं से प्रेरित है। आगामी कुछ समय में इसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बाजार में यह गिरावट हल्की कम हो सकती है।
वी के विजयकुमार, मुख्य निवेश रणनीतिकार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग हरे निशान में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 72.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।यह भी पढ़ें: Dividend Stock: दीवाली पर बैठे-बिठाए होगी कमाई, आज दो बड़ी कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा