Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: बाजार में आज भी जारी है तेजी, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर खुले

Share Market Today आज भी बाजार में बिकवाली जारी है। शुरुआती कारोबार में ही मार्केट के दोनों स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। गुरुवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 169 और निफ्टी 40 अंक लुढ़कर खुला है। बाजार में जारी सुस्त कारोबार का असर भारतीय करेंसी पर पड़ा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 06 Sep 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
शेयर बाजार में जारी है सुस्त कारोबार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत आज भी सुस्त हुई है। दोनों सूचकांक गिरावट के साथ खुले हैं। बीते सत्र में भी बाजार बिकवाली का सामना कर रहा था।  

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 169.00 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 82,032.16 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 40.30 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,104.80 अंक पर आ गया। 

शेयरों का हाल

आज के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो निफ्टी पर एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फाइनेंस और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक और एमएंडएम के शेयर नुकसान में ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टॉप गेनर शेयर में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने खरीदारों के शेष रहने के बाद गुरुवार को 688.69 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में हल्की बढ़त

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे चढ़कर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 83.96 पर खुला। गुरुवार को भारतीय करेंसी 4 पैसे बढ़कर 83.97 पर बंद हुई थी।