Share Market Open: हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 203 और निफ्टी 70 अंक उछला
Share Market Today 6 मई 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज दोनों मुख्य सूचकांक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 203 अंक और निफ्टी 70 अंक चढ़कर खुला है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share) में आई बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई थी। पढ़ें पूरी खबर...
एजेंसी, नई दिल्ली। Stock Update: 6 मई 2024 (सोमवार) से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बाजार में शानदार तेजी थी, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share) में अचानक आई बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई।
आज सेंसेक्स 203.99 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 74,082.14 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 70.15 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 22,546.00 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी में ब्रिटानिया, कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और टीसीएस के शेयर लाभ के साथ कारोबाक कर रहे हैं, जबकि टाइटन, एसबीआई, श्री राम फाइनेंस लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।